अमृत भारत ट्रेन में सफर के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे, दूसरी ट्रेन के मुकाबले 17% महंगा किराया

[ad_1]

Amrit Bharat Train Fare: 30 दिसंबर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं जो राम की नगरी अयोध्या से बिहार के दरभंगा जिले के लिए रवाना होगी. रेलवे बोर्ड ने बताया है कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एक किलोमीटर से लेकर 50 किलोमीटर तक की यात्रा करने के लिए  न्यूनतम किराया 35 रुपये देना होगा, जिसमें रिजर्वेशन चार्ज और दूसरे तरह के चार्ज शामिल नहीं हैं. 

रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को सर्कुलर जारी कर अमृत भारत ट्रेन के फेयर स्ट्रक्चर की जानकारी दी है जिसमें दूरी के स्लैब के साथ फेयर टेबल अटैच है और जिसमें सेकेंड क्लास और स्लीपर-क्लास का किराया दिया हुआ है. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी जिस पहली अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे उसमें केवल सेकेंड-क्लास और स्लीपर-क्लास के ही कोच हैं. रेलवे बोर्ड ने अबतक एसी-कोच का किराया तय नहीं किया है. 

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया है कि अमृत भारत ट्रेन के सेकेंड और स्लीपर क्लास के किराये का दूसरे मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों के किराये से तुलना करें तो अमृत भारत ट्रेन का किराया 15 से 17 फीसदी तक महंगा होगा. दूसरे ट्रेनों में एक से 50 किलोमीटर तक के सफर का किराया रिजर्वेशन चार्ज और दूसरे चार्ज को छोड़कर 30 रुपये है जबकि अमृत भारत ट्रेन का 35 रुपया यानि 17 फीसदी महंगा. 

सर्कुलर में रेलवे बोर्ड ने कहा कि इन ट्रेनों में कंसेशन टिकट स्वीकार्य नहीं किया जाएगा. रेलवे कर्मचारियों के लिए विशेषाधिकार पास, पीटीओ (प्रिविलेज टिकट ऑर्डर), ड्यूटी पास की पात्रता मेल/एक्सप्रेस में पात्रता के बराबर होगी. सर्कुलर के मुताबिक, सांसदों को जारी किए गए पास, विधायकों – एमएलसी को जारी किए गए रेल यात्रा कूपन (टीआरसी) और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए जारी पास के आधार पर टिकटों की बुकिंग की अनुमति होगी क्योंकि उसे रिंबर्स करने का प्रावधान है. रेलवे बोर्ड ने सीआरआईएस से अमृत भारत रेलगाड़ियों और उनके किराए को लेकर सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव करने को कहा है. 

ये भी पढ़ें 

Bharat Rice: सिर्फ 25 रुपये किलो में चावल बेचेगी सरकार, आटा और दाल के बाद आ रहा है भारत चावल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *