[ad_1]
India vs Australia Suryakumar Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. भारत ने सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था. भारतीय टीम यह सीरीज सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेल रही है. भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा ने सूर्या की जमकर तारीफ की है. सूर्या ने पहले मुकाबले में 80 रन बनाए थे. अमित मिश्रा ने कहा कि सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी के दबाव को बहुत ही अच्छे से हैंडल किया.
सूर्या ने टी20 सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक अमित मिश्रा ने कहा, उन्होंने कप्तानी पारी खेली है. वे सीधा खेलते रहे और अप्रोच में किसी तरह का बदलाव नहीं किया. जब टीम इंडिया बॉलिंग कर रही थी तब कप्तानी का दबाव दिख रहा था. लेकिन बैटिंग के दौरान यह बिल्कुल भी नहीं था. उन्होंने दबाव को बहुत ही अच्छे से हैंडल किया है.
टीम इंडिया ने टी20 सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हरा दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 208 रन बनाए थे. भारत ने इसके जवाब में 8 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. सूर्यकुमार ने 42 गेंदों में 80 रन बनाए थे. उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए थे. ईशान किशन ने 58 रनों की पारी खेली थी.
गौरतलब है कि सूर्या विश्व कप 2023 में कुछ खास नहीं कर पाए थे. लेकिन वे टी20 फॉर्मेट में हिट रहे हैं. सूर्या की खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचना भी हुई थी. वे टीम इंडिया के लिए वनडे में कुछ खास नहीं कर सके हैं. सूर्या ने 37 वनडे मैचों में 773 रन बनाए हैं. इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं 54 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1921 रन बना चुके हैं. इस दौरान 3 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं. वे एक टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने ड्वेन प्रिटोरियस को किया रिलीज, सोशल मीडिया पोस्ट से खुला राज
[ad_2]
Source link