[ad_1]
Rishabh Pant On Comeback: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. उन्होंने खुद यह बात कही है. IPL ऑक्शन से ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में ऋषभ पंत अपनी रिकवरी के सफर, मैदान में वापसी और आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा लेने से जुड़े कई सवालों के जवाब देते नजर आ रहे हैं.
पंत कहते हैं, ‘कुछ महीने पहले जो मैं कर रहा था, उसे देखते हुए अब (दिल्ली कैपिटल्स से जुड़कर) अच्छा महसूस हो रहा है. मैं अभी भी 100% रिकवरी के रोड पर हूं. उम्मीद है कि मैं कुछ महीनों में वापसी कर लूंगा.’
पिछले हफ्ते एक रिपोर्ट में दिल्ली कैपिटल्स के सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि ऋषभ पंत आईपीएल 2024 से क्रिकेट के मैदान में वापसी करेंगे. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि ऋषभ फरवरी के आखिर हफ्ते तक मैच फिटनेस हासिल कर लेंगे और आईपीएल में वह दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेंगे.
‘पता चला कि लोग कितना प्यार करते हैं’
अपनी रिकवरी के सफर को याद करते हुए पंत कहते हैं, ‘यह बहुत ही शानदार रहा. जब भी हम क्रिकेट खेल रहे होते हैं तो लगता है कि हमें कोई भी प्यार नहीं करता. यह (एक्सीडेंट और रिकवरी) बहुत ही मुश्किल वक्त था लेकिन कम से कम मुझे यह पता चला कि लोग मुझे प्यार करते हैं, मेरा सम्मान करते हैं. उन्हें मेरी चिंता होती है. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है और इससे मुझे रिकवरी में काफी मदद मिली.’
HERE. WE. GO 🔥
Smile is 🔙, Audacity is 🔙, Look who’s 🔙 💙#YehHaiNayiDilli #RishabhPant #IPLAuction | @RishabhPant17 pic.twitter.com/xVLqvlXI8G
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) December 18, 2023
पिछले साल हुआ था हादसा
ऋषभ पंत पिछले साल के आखिरी में कार हादसे में बुरी तरह चोटिल हो गए थे. वह मौत के मुंह से बाल-बाल बचे थे. तभी से वह क्रिकेट के मैदान से दूरी बनाए हुए हैं. इस साल की शुरुआत में उनकी कुछ सर्जरी हुई थी और फिर अब तक उनका रिहैब प्रोग्राम जारी है.
यह भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link