अभी नहीं बढ़ेगा हाईवे पर टोल, कुछ महीनों के लिए मिलेगी राहत 

[ad_1]

Election Commission of India: नेशनल हाईवे पर फिलहाल आपको बढ़ी हुई टोल की दरें नहीं देनी होंगी. चुनाव आयोग ने एक अप्रैल से लागू होने जा रहे इस फैसले को टालने का निर्देश दिया है. चुनाव आयोग (ECI) ने एनएचएआई (NHAI) से कहा है कि वह हाईवे पर नए टोल रेट लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के बाद लागू करे. आमतौर पर देश के ज्यादातर टोल रोड पर रेट 1 अप्रैल से बढ़ा दिए जाते हैं. हाईवे पर टोल रेट इस बार लगभग 5 फीसदी बढ़ने जा रहे थे. देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल को शुरू होकर एक जून तक चलेंगे. मतों की गिनती 4 जून को होगी.

हर साल महंगाई के आधार पर बढ़ते हैं रेट 

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को दिए निर्देश में चुनाव आयोग ने कहा है कि वह फिलहाल इस फैसले को टाल दे. सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्री के एक पत्र के जबाव में चुनाव आयोग ने यह निर्देश दिया है. देश में फैले हाईवे और एक्सप्रेसवे पर लगभग 5 फीसदी टोल शुल्क एक अप्रैल से बढ़ने वाला था. एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, टोल दरों में यह बढ़ोतरी महंगाई के आधार पर हर साल की जाती है.

ये भी पढ़ें 

Uber Auto: 7 करोड़ के बाद अब ऑटो का बिल आया 1 करोड़ रुपये, रोजाना फजीहत झेल रही कंपनी 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *