अभिषेक ने महज 22 मिनटों ध्वस्त किया रिकॉर्ड, देखते रह गए ट्रेविस हेड

[ad_1]

Abhishek Sharma SRH vs MI: ट्रेविस हेड ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तूफानी बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा. लेकिन इसके कुछ ही मिनट बाद अभिषेक शर्मा ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया. हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के आठवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया. हैदराबाद ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. उसने 277 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई की टीम 246 रन ही बना सकी. मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने अर्धशतक जड़ा.

दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवाल और ट्रेविस हेड ओपनिंग करने आए. इस दौरान मयंक 11 रन बनाकर आउट हो गए. मयंक के आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा नंबर 3 पर बैटिंग करने आए. हेड और अभिषेक के बीच अच्छी साझेदारी हुई. हेड ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा. इसके करीब 22 मिनट के बाद अभिषेक ने भी अर्धशतक लगा दिया.

हेड ने हैदराबाद के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाया था. लेकिन अभिषेक ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. उन्होंने महज 16 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगा दी. अभिषेक ने इस पारी के दौरान 23 गेंदों में 63 रन बनाए. उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके लगाए. वहीं हेड ने 24 गेंदों में 62 रन बनाए. हेड की इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. हैदराबाद ने मुंबई को इस मैच में 31 रनों से हराया. 

गौरतलब है कि हैदराबाद और मुंबई के मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड टूट गया. इस मुकाबले में आईपीएल के सबसे ज्यादा छक्के लगे. मुंबई और हैदराबाद के खिलाड़ियों ने 38 छक्के लगाए. इससे पहले आरसीबी और सीएसके के मैच में 33 छक्के लगे थे. अहम बात यह रही कि इस मैच में सबसे ज्यादा रन भी बने. हैदराबाद और मुंबई का टोटल स्कोर 523 रन रहा. इससे पहले राजस्थान और चेन्नई ने 2010 में 469 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें : SRH vs MI: मुंबई की हार के बाद रोहित से बात करते दिखे आकाश अंबानी, पांड्या से छिनने वाली है कप्तानी?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *