‘अब सिर्फ 8 दिन का इंतजार’, अयोध्या में मंदिर निर्माण पर पाकिस्तान से आया जय श्री राम का नारा

[ad_1]

Danish Kaneria On Ram Mandir: पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का दिन नजदीक आने पर लिखा है कि हमारे राजा श्रीराम का भव्य मंदिर तैयार है और अब सिर्फ 8 दिन का इंतजार है. उन्होंने इसके साथ ही जय-जय श्री राम का नारा भी लिखा है.

इस पोस्ट के साथ कनेरिया ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में वह भगवा झंडा लिए खड़े हैं. इस झंडे में भगवान राम की तस्वीर है और उनका मंदिर भी दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट अब खूब शेयर हो रही है.

दानिश कनेरिया पाकिस्तानी हिंदू हैं. उनका जन्म कराची में हुआ. साल 2000 से 2010 के बीच वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेले. वह इस टीम के मुख्य स्पिन गेंदबाज रहे. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 250 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं.

भारत समर्थित बयान देते रहे हैं कनेरिया
दानिश कनेरिया कई बार सार्वजनिक मंचों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अपने साथ हुए भेदभाव को लेकर बयान देते रहे हैं. वह भारत के समर्थन में भी लगातार बातें करते रहे हैं. हाल ही में मालदीव और भारत के बीच हुए विवाद के दौरान भी उन्होंने एक पोस्ट किया था. उन्होंने सिर्फ लक्षद्वीप लिखकर आग की इमोजी लगाई थी. यहां उनका कहने का मतलब था कि लक्षद्वीप को देखकर मालदीव डर रहा है इसलिए उनके मंत्री अनाप-शनाप टिप्पणियां कर रहे हैं. दानिश कनेरिया पिछले कुछ समय से लगातार पीएम मोदी की तारीफों में भी बयान देते रहे हैं.

यह भी पढ़ें…

Steven Smith: स्टीव स्मिथ ने सुनाई टेस्ट ओपनर बनने के पीछे की पूरी स्क्रिप्ट, एशेज में पहली बार दिया था यह आइडिया



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *