अब इस 5-स्टार होटल का आने वाला है आईपीओ, अगले सप्ताह खुलेगा सब्सक्रिप्शन

[ad_1]

पार्क होटल्स के हालिया आईपीओ के बाद अब एक और 5-स्टार होटल ऑपरेटर कंपनी का आईपीओ बाजार में लॉन्च होने वाला है. यह आईपीओ है जुनिपर होटल्स का, जिसके लिए अगले सप्ताह से सब्सक्रिप्शन की शुरुआत होने वाली है.

सात होटलों का कर रही परिचालन

जुनिपर होटल्स लग्जरी होटल डेवलप करने वाली और मालिकाना हक रखने के साथ उनका परिचालन करने वाली कंपनी है. कंपनी हयात ब्रांड नाम से लग्जरी होटलों का परिचालन करती है, जिनमें 5-स्टार होटल भी शामिल हैं. कंपनी अभी 7 होटलों और सर्विस्ड अपार्टमेंट्स का परिचालन करती है, जिनमें 1,836 कमरे हैं. यह सर्राफ होटल्स लिमिटेड और टू सीज होल्डिंग्स लिमिटेड की संयुक्त कंपनी है.

एक लॉट के लिए इतना निवेश

जुनिपर होटल्स का आईपीओ 21 फरवरी को खुल रहा है. आईपीओ के लिए 23 फरवरी तक बोली लगाई जा सकेगी. कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए आईपीओ में 342 रुपये से 360 रुपये तक का प्राइस बैंड तय किया है. इसके एक लॉट में 40 शेयर हैं. यानी एक खुदरा निवेशक को इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए कम से कम 14,400 रुपये की जरूरत पड़ने वाली है.

इतना बड़ा होगा आईपीओ का साइज

जुनिपर होटल्स के आईपीओ का टोटल साइज 1,800 करोड़ रुपये रहने वाला है. इस आईपीओ में ऑफर फोर सेल नहीं होगा. यानी पूरे 1,800 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. बोली में सफल होने वाले निवशकों के डीमैट अकाउंट में जुनिपर होटल्स के शेयर 27 फरवरी को क्रेडिट होंगे. आईपीओ के बाद बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 28 फरवरी को होगी.

यहां खर्च होंगे आईपीओ के पैसे

इस प्रस्तावित आईपीओ की रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज है. कंपनी ने अपने आईपीओ के ड्राफ्ट यानी डीआरएचपी में बताया है कि वह आईपीओ के माध्यम से जुटाए जाने वाले पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने से लेकर विभिन्न कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी. कंपनी ज्यादातर हिस्से से अपने कर्ज चुकाएगी और हालियसा अधिग्रहणों के खर्च की भरपाई करेगी. इस पर कंपनी 1,500 करोड़ रुपये तक का इस्तेमाल कर सकती है.

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

ये भी पढ़ें: एसएमई सेगमेंट का सबसे बड़ा आईपीओ, ये ओटीटी प्लेटफॉर्म कंपनी बनाने वाली है रिकॉर्ड

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *