Career in AI: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन दिनों उभरता हुआ करियर है. आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में नौकरी की अपार संभावनाएं हैं. ऐसे में इस क्षेत्र में हासिल की गई योग्यता आपको न केवल सफलता दिला सकती है बल्कि लाखों की सैलरी के साथ विदेश में नौकरी जैसे अवसर भी आपको दिला सकती है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मतलब कृत्रिम बुद्धिमत्ता से है. इसमें उन्नतशील तकनीक की मदद से ऐसे कार्य करना मुमकिन हो सकता है जिन्हें अभी तक केवल मानव मस्तिष्क ही कर सकता था. हॉलीवुड में इस पर तमाम कल्पनात्मक फिल्में भी बन चुकी है एआई की पढ़ाई कर ऐसी सकारात्मक कल्पनाओं को ही साकार करने की योग्यता हासिल की जाती है.
इस तकनीक की मदद से मशीन इंसानी मस्तिष्क की तरह काम कर काम को आसान और सुगम बनाती है. एआई की यही खासियत अब दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही हैं और तमाम कंपनियों ने एआई की ओर रुख करना शुरू कर दिया है. एआई आधारित पिक्चर्स, वीडियो, न्यूज एंकर्स और चैटजीपीटी आदि का इस्तेमाल अब आम हो चुका है.
कंप्यूटर साइंस में डिग्री है जरूरी योग्यता
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में कोर्स के लिए पीसीएम से 12वीं पास होने के अलावा कंप्यूटर साइंस, आईटी आदि में डिग्री होना अनिवार्य है.
शुरुआती पैकेज में ही मिलती है मोटी सैलरी
एआई में पढ़ाई के बाद जहां नौकरी मिलने की टेंशन नहीं रहेगी वहीं शुरुआत में ही मोटी सैलरी भी मिलेगी. दूसरे विषयों की तुलना में एआई में इंजीनियरिंग करने के बाद सफलता के अवसर ज्यादा हैं. यह क्षेत्र अब सभी को आकर्षित कर रहा है. आने वाले दिनों में एआई की पहुंच दुनिया के हर फील्ड तक दिखाई देगी. हर जगह एआई तकनीक में माहिर युवाओं की मांग होगी. एआई इंजीनियर का शुरुआती पैकेज 75 हजार रुपये से लेकर सवा लाख रुपये महीने तक हो सकता है, वहीं कुछ सालों बाद यह आंकड़ा पांच लाख रुपये महीने की सैलरी तक पहुंच सकता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI