अफगानिस्तान ने भारत के सामने रखा 159 रनों का लक्ष्य, मोहम्मद नबी ने खेली तूफानी पारी

[ad_1]

IND vs AFG 1st T20I Innings Full Highlights: अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी20 में 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बोर्ड पर लगाए. मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में जारी मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने सबसे बड़ी पारी खेली, जिन्होंने 27 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए. भारत के लिए अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट लिए. 

39 वर्षीय नबी ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए भारतीय गेंदबाज़ों को आड़े हाथों लिया. नंबर पांच पर उतरे नबी ने तूफानी बैटिंग से अफगानिस्तान को ठीक-ठाक टोटल तक पहुंचाने में मदद की. जब मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई क्रीज़ पर मौजूद थे, तब ऐसा लग रहा था कि अफगान टीम आसानी से 180 के टोटल के करीब पहुंच जाएगी, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार वापसी करते हुए उन्हें 158 रनों पर रोक दिया. 

अच्छी शुरुआत के साथ अफगानिस्तान ने बनाया 158 रनों का टोटल 

पहले बैटिंग के लिए अफगानिस्तान को रहमनुल्लाह गुरबाज और कप्तान इब्राहिम जादरान ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 48 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी की, जो 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर गुरबाज के आउट होने से खत्म हुई. गुरबाज ने 28 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन स्कोर किए. फिर 9वें ओवर में कप्तान इब्राहिम जादरान भी पवेलियन लौट गए. इब्राहिम को शिवम दुबे ने आउट किया, जिन्होंने 22 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाए. 

दो विकेट से अफगानिस्तान पूरी तरह उबर नहीं पाई थी कि 10वें ओवर में रहमत शाह (03) को अक्षर पटेल ने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. फिर मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई ने एक बार फिर अफगानिस्तान को मज़बूती प्रदान की, जब दोनों ने चौथे विकेट के लिए 68 (43 गेंद) रनों की साझेदारी की. चौथे विकेट की इस पनपती हुई साझेदारी को मुकेश कुमार ने 18वें ओवर में उमरजई बोल्ड कर तोड़ा. उमरजई ने 22 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का लगाकर 29 रन स्कोर किए. 

18वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुकेश ने ताबड़तोड़ पारी खेल रहे मोहम्मद नबी को चलता किया. नबी ने 27 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 42 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा नजीबुल्लाह जादरान 19* और करीम जनत 11* रनों पर नाबाद लौटे. 

भारतीय गेंदबाज़ों का ऐसा रहा प्रदर्शन

भारत के लिए मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके. इस दौरान अक्षर ने 4 ओवर में 23 और मुकेश ने 4 ओवर में 33 रन खर्चे. इसके अलावा शिवम दुबे को 1 सफलता मिली. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs AFG: पहले अक्षर और फिर शिवम ने अफगानिस्तान को दिया झटका, देखें कैसे गिरे विकेट

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *