अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, दक्षिण अफ्रीकी प्लेइंग-11 में हुए दो खास बदलाव

[ad_1]

SA vs AFG Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 में आज (10 नवंबर) दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला शुरू हो चुका है. अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अफगानिस्तान की टीम में आज कोई बदलाव नहीं है. उधर, दक्षिण अफ्रीका ने मार्को यान्सिन और तबरेज शम्सी को आराम देने का फैसला किया है. इनकी जगह गेराल्ड कोएत्जी और एंडिले फेहलुकवायो को मौका दिया गया है.

शाहिदी ने टॉस जीतने के बाद कहा, ‘हम यहां पहले बल्लेबाजी करेंगे. पिच देखकर लग रहा है कि दूसरी पारी में यहां अच्छी स्पिन मिलेगी. आज हमारी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं है.’

प्रोटियाज कप्तान तेम्बा बावुमा ने कहा, ‘हमने अब तक इस टूर्नामेंट में अच्छे से रन चेज़ नहीं किया है. हमारे पास आज अच्छा मौका है. मुझे लगता है कि पिच शुरू में थोड़ी धीमी हो सकती है. लाइट में यहां तेज गेंदबाजों को मदद होगी. यहां दूसरी पारी में संभवतः ओस भी गिरेगी. आज हमने तबरेज शम्सी और फेहलुकवायो को आराम दिया है.’

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक.

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा.

कैसा होगा पिच का मिजाज?
पिच का मिजाज दोनों ही कप्तानों ने अलग-अलग बताया है. शाहिदी के मुताबिक यह दूसरी पारी में टर्न करेगी. वहीं बावूमा का कहना है कि पिच शुरू में स्पिन को मदद देगी और दूसरी पारी में तेज गेंदबाज हावी रहेंगे. वैसे इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए भी पर्याप्त मौके होंगे. बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस वर्ल्ड कप में हुए तीनों मुकाबलों में कोई भी टीम 300 का आंकड़ा नहीं छू पाई है.

यह भी पढ़ें…

Memes on Pakistan: सेमीफाइनल चूकने के बाद पाक टीम पर खूब बन रहे मीम, सहवाग ने लिखा- ‘पाकिस्तान जिंदा भाग’

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *