अपने आखिरी टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट में पहली बार हुआ ऐसा

[ad_1]

Stuart Broad World Record: दुनिया के बेहतरीन टेस्ट गेंदबाजों में से एक स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. वनडे और टी20 इंटरनेशनल से पहले ही संन्यास ले चुके ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया. हालांकि, अपने आखिरी टेस्ट मैच में ब्रॉड ने इतिहास रच दिया. अपने अंतिम टेस्ट में ब्रॉड ने ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला, जो 146 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई भी नहीं कर पाया था.

टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा 

स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने आखिरी टेस्ट में बैटिंग करते हुए अंतिम गेंद पर छक्का लगाया. वहीं अंतिम गेंद पर विकेट हासिल किया. आखिरी टेस्ट में पहली बार किसी खिलाड़ी ने यह कारनामा किया है. इससे पहले अंतिम टेस्ट की लास्ट बॉल पर विकेट पहले भी कई गेंदबाज ले चुके हैं. वहीं अपनी लास्ट टेस्ट बॉल पर भी छक्का देखने को मिल चुका है. लेकिन आखिरी टेस्ट में बैटिंग करते हुए अपनी आखिरी बॉल पर छक्का और बॉलिंग करते हुए अपनी आखिरी गेंद पर विकेट, यह करिश्मा पहली बार देखने को मिला है. 

2023 एशेज सीरीज में ब्रॉड ने चटकाए 22 विकेट

लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों के लिए काल कहे जाने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया.  2023 एशेज सीरीज में ब्रॉड ने 22 विकेट चटकाए. वह सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. इस फेहरिस्त में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क रहे. स्टार्क ने कुल 23 विकेट अपने नाम किए. 

शानदार रहा ब्रॉड का टेस्ट करियर 

37 साल के स्टुअर्ट ब्रॉड ने करीब 16 साल टेस्ट क्रिकेट खेला. 21 की उम्र में डेब्यू करने वाले ब्रॉड ने कुल 167 टेस्ट में 604 विकेट चटकाए. इसके अलावा उन्होंने बल्ले से 3662 रन भी बनाए. टेस्ट में ब्रॉड का सर्वाधिक स्कोर 169 रन है. उनके बल्ले से एक शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं. वहीं गेंदबाजी में ब्रॉड ने 20 बार एक पारी में पांच विकेट चटकाए तो 28 बार एक पारी में चार विकेट अपने नाम किए. 

ये भी पढ़ें…

IND vs WI 3rd ODI Live Streaming: निर्णायक मुकाबले में होगी भारत-वेस्टइंडीज़ की भिंड़त, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव?



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *