[ad_1]
Virat Kohli On Glenn Maxwell: आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. अब तक आरसीबी को 3 मैचों में हार मिली है, जबकि महज 1 मैच में जीत मिली है. हालांकि, विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला है. खासकर, ग्लेन मैक्सवेल बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. इस सीजन ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला खामोश रहा है. बहरहाल, अब विराट कोहली ने अपने साथी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को मजाकिया अंदाज में सलाह दी है.
विराट कोहली ने ग्लेन मैक्सवेल के लिए क्या कहा?
विराट कोहली ने मजाकिया अंदाज में कहा कि जब से ग्लेन मैक्सवेल आरसीबी के खिलाड़ियों से मिले हैं, वह काफी खुश नजर आ रहे हैं. वह अच्छा खेल रहे हैं, लगातार मैदान के चारों तरफ चक्कर लगा रहे हैं. वह बच्चो की तरह हरकत करते हैं, यह काफी फनी है… लेकिन मैं उन्हें याद दिलाना चाहूंगा कि इस उम्र में ठीक नहीं हैं, लिहाजा वह अपने उम्र का ख्याल रखें. हालांकि, विराट कोहली ने अपने साथी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल के लिए सारी बातें मजाक-मजाक में कही.
लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ आरसीबी को मिली हार
बताते चलें कि लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 181 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 19.4 ओवर में महज 153 रनों पर सिमट गई. इस तरह फाफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी को 28 रनों से हार मिली. इस वक्त आरसीबी प्वॉइंट्स टेबल में 2 प्वॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर है. अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आगामी मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच 6 अप्रैल को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
‘विराट कोहली को चाहिए कि…’, एबी डिविलियर्स ने RCB को बताया जीत का फॉर्मूला
Watch: जब फैंस ने कहा ‘छोले-भटूरे’ तो अपनी हंसी नहीं रोक पाए विराट कोहली, वायरल हुआ मजेदार रिएक्शन
[ad_2]
Source link