अपना फोन नंबर बंद करेंगे एलन मस्क, अब इस तरह से करेंगे मैसेज और कॉल

[ad_1]

<p>दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क जल्दी ही फोन नंबर से छुटकारा पाने वाले हैं. उन्होंने खुद अपना फोन नंबर बंद करने का ऐलान किया है. मस्क ने बताया है कि अब वे बिना फोन नंबर के ही लोगों के साथ बात करेंगे. वह अब एक्स के माध्यम से ही लोगों को मैसेज या कॉल करेंगे.</p>
<h3>एलन मस्क ने एक्स पर दिया अपडेट</h3>
<p>एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शुक्रवार को एक अपडेट में बताया- मैं अगले कुछ महीनों में अपना फोन नंबर बंद करने वाला हूं. अब ऑडियो और वीडियो कॉल के लिए मैं सिर्फ एक्स का ही इस्तेमाल करूंगा.</p>
<h3>इस तरह हो रही है एक्स की रिब्रांडिंग</h3>
<p>एक्स एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था. माइक्राब्लॉगिंग वेबसाइट चलाने वाली कंपनी ट्विटर को एलन मस्क ने कुछ समय पहले खरीद लिया था. अधिग्रहण के बाद उन्होंने ट्विटर की रिब्रांडिंग की और नया नाम एक्स दिया. एलन मस्क एक्स में कई तरह के बदलाव कर चुके हैं. एक्स पर अब यूजर्स को कमाई करने के मौके भी मिल रहे हैं. मस्क की योजना एक्स को एवरीथिंग ऐप बनाने की है. यानी एक्स को वह एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं, जहां यूजर्स सिर्फ ट्वीट/अपडेट पोस्ट न करें, बल्कि कंटेंट पब्लिश करने, कंटेंट से पैसे कमाने, कॉल करने समेत तमाम काम कर सकें.</p>
<h3>एक्स को सुपर ऐप बनाने का लक्ष्य</h3>
<p>एलन मस्क की कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म एक्स पर ऑडियो और वीडियो कॉल की टेस्टिंग पिछले साल शुरू की थी. उस समय एक्स के चुनिंदा यूजर्स को ऑडियो व वीडियो कॉल का फीचर दिया गया था. यह एक्स को एवरीथिंग ऐप या सुपर ऐप बनाने की दिशा में किया जा रहा अहम बदलाव है. मस्क की योजना एक्स पर पीयर टू पीयर पेमेंट की सुविधा देने की भी है.</p>
<h3>इस तरह खत्म होगी नंबर की जरूरत</h3>
<p>पिछले साल अगस्त में जब एक्स ने ऑडियो और वीडियो कॉल की टेस्टिंग शुरू की थी, तो मस्क ने उसे एक्स पर ऑडियो/वीडियो कॉल का शुरुआती वर्जन बताया था. उन्होंने कहा था एक्स की मदद से लोगों को फोन नंबर की जरूरत नहीं होगी. लोग बिना फोन नंबर के ही दूसरों के साथ टेक्स्ट, ऑडियो कॉल या वीडियो कॉल के जरिए संवाद कर सकेंगे. यूजर आईफोन, एंड्रॉयड या पर्सनल कम्प्यूटर के जरिए एक्स के इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="अब इस दिग्गज कंपनी ने लटकाई छंटनी की तलवार, हजारों कर्मचारी होने वाले हैं बेरोजगार" href="https://www.abplive.com/business/global-layoffs-2024-now-major-us-networking-firm-cisco-to-reduce-thousand-of-jobs-2608220" target="_blank" rel="noopener">अब इस दिग्गज कंपनी ने लटकाई छंटनी की तलवार, हजारों कर्मचारी होने वाले हैं बेरोजगार</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *