अनिल अंबानी की कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी, जानिए क्या है कारण

[ad_1]

Reliance Power Share Upper Circuit: कर्ज में डूबी अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. आज कंपनी के शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ बीएसई पर 23.83 रुपये पर पहुंच गए हैं. खास बात ये है कि कंपनी के शेयरों में पिछले पांच दिनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है और यह 20 फीसदी तक बढ़ चुके हैं.

क्यों दिख रही रिलायंस पावर के शेयरों में तूफानी तेजी?

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ने पिछले हफ्ते तीनों बैंकों यानी आईसीआईसीआई बैंक, डीबीएस और एक्सिस बैंकों के कर्ज को चुका दिया है. इसके साथ ही रिलायंस पावर की पेरेंट कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर भी जल्द ही जेसी फ्लावर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के 2,100 करोड़ रुपये के कर्ज को चुकाने के लिए लगातार काम कर रही है.

कर्ज मुक्त होना चाहती है कंपनी

इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बैंक के एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी है कि रिलायंस पावर इस वित्त वर्ष के अंत तक अपने सभी कर्जों का निपटारा करना चाहती है. कंपनी आईडीबीआई बैंक के 400 करोड़ रुपये के लोन को छोड़कर सभी कर्जों को चुकाने की तैयारी कर रही है.

शेयर मार्केट को दी गई जानकारी के मुताबिक 7 जनवरी 2024 को रिलायंस पावर और जेसी फ्लावर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन ने 20 मार्च 2024 तक के लिए एक एक स्टैंडस्टिल एग्रीमेंट किया था, जिसके मुताबिक जेसी फ्लावर्स रिलायंस पर किसी तरह का एक्शन नहीं लेगा. अब इस समझौते को 31 मार्च 2024 तक के बढ़ा दिया गया है.

अनिल अंबानी की कंपनियों पर है कितना कर्ज

रिलायंस पावर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 31 दिसंबर 2023 तक अनिल अंबानी की इस कंपनी के ऊपर कुल 765 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया था. वहीं रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के ऊपर इस दौरान कुल 4,233 करोड़ रुपये का कर्ज है. रिलायंस पावर ने अप्रैल 2023 में केनरा बैंक और जेसी फ्लावर्स एआरसी के कर्ज को चुका दिया था. 

ये भी पढ़ें-

NPS खाते में अब आधार 2 फैक्टर वेरिफिकेशन होगा अनिवार्य, जानें कब लागू होंगे नए नियम

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *