अधिकमास अमावस्या पर इन खतरनाक दोषों से मिलेगी मुक्ति, बस न करें ये भूल


Adhik Maas Amavasya 2023: कालसर्प दोष, शनि दोष और पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए अमावस्या का दिन बहुत खास माना जाता है. इस साल अधिकमास की अमावस्या 16 अगस्त 2023 को है इसके बाद से सावन का शुक्ल पक्ष शुरू हो जाएगा. अमावस्या का दिन पर्व की तरह माना गया है,

मान्यता है इस दिन किए गए दान, व्रत और तप से कई गुना फल मिलता है. ये दिन पितरों को समर्पित है, अमावस्या की रात चंद्रमा दिखाई नहीं देता. शास्त्रों में अमावस्या पर कुछ खास नियमों का पालन करने को कहा गया है, नहीं तो इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ते हैं. आइए जानते हैं अधिकमास अमावस्या पर क्या करें, क्या न करें.

अधिकमास अमावस्या पर क्या करें Adhik Maas Amavasya Do’s)

  • अधिकमास अमावस्या के दिन पवित्र नदी, सरोवर या पवित्र कुंड में स्नान करना चाहिए. सूर्य को अर्घ्य देकर घाट पर ही पितरों के निमित्त तर्पण और श्राद्ध करें.
  • इस दिन तिल, अनाज, वस्त्र, पलंग, घी, आंवला, कंबल, और गौ शाला में गाय के लिए भोजन का दान करना चाहिए. मान्यताओं के मुताबिक अधिकमास अमावस्या पर ऐसा करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है.
  • ये दिन पितरों को याद करने का है इसलिए ब्राह्मण भोजन, पशु-पक्षियों को भोजन कराएं. किसी जरुरतमंद या असहाय की आर्थिक, मानसिक तौर पर मदद करें. किसी तरह का जश्न न मनाएं.
  • पितृ दोष, शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए इस दिन पीपल और तुलसी की पूजा जरुर करें. साथ ही जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प दोष चल रहा हो वह शिवलिंग का रुद्राभिषेक कर चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा जल में प्रवाहित करें.

अधिकमास अमावस्या पर क्या न करें (Adhik Maas Amavasya Dont’s)

  • इस तिथि पर मांगलिक कार्य, शुभ कामों के लिए खरीदारी और नए काम की शुरुआत नहीं करनी चाहिए. इससे कार्य सफल नहीं होते.
  • अमावस्या पर न ही बाल धोने चाहिए, न ही नाखून काटें. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. इससे धन हानि के योग बनते हैं. शारीरिक समस्याएं शुरू हो जाती हैं.
  • अमावस्या के दिन नकारात्मक शक्तियां सक्रिय होती हैं इसलिए किसी कमजोर मन वाले इस दिन सुनसान जगह या श्मशान के पास न जाएं. कहते हैं बुरी शक्तियां ऐसे लोगों पर हावी हो जाती हैं.

Nag Panchami 2023: नाग पंचमी पर बन रहे हैं 2 दुर्लभ संयोग, ये 4 राशियां होंगी मालामाल

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *