[ad_1]
Adani Transmission Update: अडानी समूह (Adani Group) ने बिजली ट्रांसमिशन-डिस्ट्रूब्यूशन से जुड़ी अपनी कंपनी अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) का नाम बदल दिया है. अडानी ट्रांसमिशन का नया नाम अब अडानी एनर्जी सोल्यूशंस (Adani Energy Solutions) होगा. कंपनी के नाम में ये बदलाव का फैसला गुरुवार 27 जुलाई 2023 से ही प्रभावी हो चुका है.
कंपनी ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges) को सूचित किया है कि अडानी ट्रांसमिशन का नाम बदलकर अडानी एनर्जी सोल्यूशंस लिमिटेड कर दिया गया है. ये फैसला 27 जुलाई 2023 से लागू हो गया है. कंपनी को इसकी मंजूरी आरओसी (ROC) से भी मिल चुकी है. कंपनी ने नाम में बदलाव से जुड़े डॉक्यूमेंट्स स्टॉक एक्सचेंजों को उपलब्ध करा दिए हैं.
नए नाम के साथ अडानी एनर्जी सोल्यूशंस अडानी समूह की ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है जो 14 राज्यों में मौजूद है. कंपनी के पास कुल 19779 सीकेएम का नेटवर्क है जिसमें 15,371 सीकेएम ऑपरेशनल हैं और 4408 सीकेएम पर काम चल रहा जो अलग अलग स्टेज में है. कंपनी बिजली डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में भी है. मुंबई और मुंद्रा एसईजेड में कंपनी 1.20 करोड़ उपभोक्ताओं तक बिजली पहुंचा रही है.
अडानी एनर्जी सोल्यूशंस ने आंध्र प्रदेश में तीन स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्टस ( Smart Metering Projects) के लिए एलओए हासिल किया है जिसमें 3700 करोड़ रुपये में 2.7 मिलियन स्मार्ट मीटर इंस्टॉल होना है. 31 जुलाई 2023 को अडानी एनर्जी सोल्यूशंस 2023-24 की पहली तिमाही के लिए नतीजे घोषित करेगी.
गुरुवार को अडानी एनर्जी सोल्यूशंस का स्टॉक 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 805 रुपये पर क्लोज हुआ है. हालांकि हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट ( Hindenberg Research Report) के सामने आने के बाद स्टॉक में भारी गिरावट देखने को मिली थी. कंपनी का शेयर 4236 रुपये का हाई बनाया था. लेकिन रिपोर्ट के सामने आने के बाद स्टॉक प्राइस घटकर 631 रुपये पर आ गया था. 2023 में स्टॉक में करीब 70 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. अडानी एनर्जी सोल्यूशंस का मार्केट कैप 89,797 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link