[ad_1]
<p class="whitespace-pre-wrap">हमारी व्यस्त जिंदगी में अकसर शारीरिक और मानसिक रूप से थकान महसूस होने लगती है. लंबे समय तक काम करने, कम नींद लेने या अनियमित खानपान की वजह से हमें कमजोरी और सुस्ती का अनुभव होता है. कुछ ऐसे सुपरफूड्स हैं जिनमें प्रोटीन, कार्ब्स, हेल्दी फैट, विटामिंस और मिनिरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इनके खाने से ऊर्जा स्तर में तेजी से बढ़ोतरी होती है और आप फिर से एक्टिव हो जाते हैं. <span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;">आइए जानते हैं ऐसे 5 सुपरफूड के बारे में जो तुरंत थकान को दूर कर दे. जैसे – ग्रीन टी, डार्क चॉकलेट, सूखे मेवे, बीज और अंडे खाने से शरीर को तुरंत एनर्जी मिल सकती है. ये सभी आहार प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होते हैं जो हमारी कमजोरी को दूर करने में मदद करते हैं. आइए जानते हैं कैसे? </span></p>
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong><span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;">ग्रीन टी<br /></span></strong>ग्रीन टी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे कि पॉलीफेनोल शरीर की कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हैं. ये ऑक्सीडेटिव क्षति से लड़ते हैं जो थकान का कारण बन सकता है. इसके अलावा ग्रीन टी में एमीनो एसिड, विटामिन B कॉम्पलेक्स और कैफीन जैसे तत्व भी पाए जाते हैं जो ऊर्जा स्तर को बढ़ाकर थकान और कमजोरी को दूर करने में मदद करते हैं. इसलिए नियमित रूप से ग्रीन टी पीने से थकान दूर होती है और मानसिक तनाव भी कम होता है. </p>
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong>डार्क चॉकलेट <br /></strong>डार्क चॉकलेट में कैफीन और थियोब्रोमाइन नामक दो रसायन होते हैं जो हमारी थकान दूर करने में मदद करते हैं. कैफीन हमारे शरीर को सक्रिय करता है और थियोब्रोमाइन दिमाग को तरोताजा करता है. इन दोनों के कारण डार्क चॉकलेट कुछ ही मिनटों में हमारी थकान को दूर कर देती है और हमें फ्रेश महसूस कराती है. </p>
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong>सूखे मेवे</strong><br />सूखे मेवों में मैग्नीशियम, आयरन, जिंक और सेलेनियम जैसे मिनरल्स होते हैं जो शारीरिक और मानसिक थकान को कम करते हैं. इनमें एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं जो सेल्स को डैमेज से बचाते हैं. साथ ही प्रोटीन और फाइबर पाचन क्रिया को बेहतर बनाकर ऊर्जा लेवल को बढ़ाने में मदद करते हैं. इसलिए सूखे मेवे खाने से थकान आसानी से दूर हो जाती है. </p>
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong><span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;">अंडे <br /></span></strong>अंडों में पाए जाने वाले प्रोटीन और हेल्दी फैट तत्व शरीर को ऊर्जा देते हैं. अंडों की जर्दी में भरपूर मात्रा में विटामिन B12 पाया जाता है जो एनर्जी मेटाबॉलिज्म के लिए जरूरी होता है. इसके अलावा, अंडों में आयरन, जिंक, सेलेनियम और अन्य खनिज पाए जाते हैं जो शारीरिक और मानसिक थकान को कम करने का काम करते हैं.इसलिए अगर आपको लगातार थकान महसूस हो रही है तो अपने डाइट में अंडे शामिल करें. </p>
<p><strong>फलों का जूस</strong> <br />किसी भी फल का ताजा जूस पीने से विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट मिलते हैं जो थकान और कमजोरी को दूर करने में मदद करता है और शरीर में ताजगी लौट आती है. </p>
<div dir="auto"><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></div>
<div dir="auto"> </div>
<div dir="auto"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title="Cancer Symptoms : जल्दी-जल्दी होती है थकान या होती है कमजोरी, तो हो जाएं सावधान, कहीं इस कैंसर का संकेत तो नहीं" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/health-tips-prostate-cancer-symptoms-cause-prevention-treatment-in-hindi-2541978/amp" target="_self">Cancer Symptoms : जल्दी-जल्दी होती है थकान या होती है कमजोरी, तो हो जाएं सावधान, कहीं इस कैंसर का संकेत तो नहीं</a></strong></div>
[ad_2]
Source link