अगस्‍त में 14 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं बैंक, फटाफट निपटा लें सभी काम; देखें लिस्‍ट 

[ad_1]

Bank Holiday in August 2023: भारतीय रिजर्व बैंक ने हर महीने की तरह ही इस महीने भी छुट्टियों की लिस्‍ट जारी कर दी है. नए कैलेंडर के अनुसार, अगस्‍त महीने के दौरान बैंकों की 14 दिन की छुट्टी रहने वाली है. इनमें से सभी रविवार के साथ-साथ दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस छुट्टियों को तीन कैटेगरी में रखा है. ये छुट्टियां अगल-अलग दिन पर अलग-अलग राज्‍यों में पड़ने वाला है. 

रविवार और शनिवार को छोड़कर छुट्टियां 

शनिवार और रविवार के अलावा अगस्‍त महीने में कुछ आठ बैंक छुट्टियां रहने वाली हैं. इसमें टेंडोंग लो रम फात, स्वतंत्रता दिवस, पारसी नव वर्ष (शहंशाही), श्रीमंत शंकरदेव की तिथि, पहला ओणम, थिरुवोनम, रक्षा बंधन, रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-ल्हाबसोल शामिल हैं. 

अगस्‍त 2023 में कब कब रहेगी छुट्टी 

  • 8 अगस्त को (तेंदोंग लो रम फात) की वजह से सिक्किम में बैंक अवकाश
  • 15 अगस्त को (स्वतंत्रता दिवस) पर पूरे भारत में बैंकों की छुट्टी
  • 16 अगस्त के दिन (पारसी नव वर्ष- शहंशाही) के कारण बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक अवकाश
  • 18 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव की तिथि की वजह से गुवाहाटी में बैंक अवकाश
  • 28 अगस्त को पहला ओणम के दिन कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों की छुट्टी
  • 29 अगस्त को थिरुवोनम के दिन कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों की छुट्टी
  • 30 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन जयपुर और शिमला में बैंकों की छुट्टी
  • 31 अगस्त को रक्षा बंधन के कारण देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंक अवकाश 

कितने शनिवार और रविवार को अवकाश 

अगस्‍त महीने के दौरान बैंक शनिवार और रविवार मिलाकर कुल 6 दिनों के लिए बंद रह सकते हैं. 6 अगस्त को रविवार, 12 अगस्‍त को दूसरा शनिवार, 13 अगस्‍त को रविवार, 20 अगस्‍त को रविवार, 26 अगस्‍त को चौथा शनिवार और 27 अगस्‍त को रविवार के कारण अवकाश रहेगा. 

सप्‍ताह में सिर्फ 5 दिन काम करने की मांग 

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने मांग की है कि बैंकों के लिए कार्य दिवस सप्ताह में केवल पांच दिन ही रखे जाएं. साथ ही कर्मचारियों को 2 दिन का साप्ताहिक अवकाश मिले. फिलहाल बैंक कर्मचारियों को रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को छुट्टी मिलती है. 

ये भी पढ़ें

Tomato Price Update: यहां अंधाधुन बढ़ रही टमाटर की कीमतें, अब 200 रुपये से बढ़कर 250 रुपये प्रति किलो का अनुमान

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *