अगस्त के महीने में सफलता कुंभ राशि वालों के कदम चूमेगी, जानें मासिक राशिफल

[ad_1]

Aquarius Monthly Horoscope August 2023: कुंभ राशि वालों को अगस्त के महीने में आपका बिजनेस नई राह पर बढ़ेगा. पॉजिटिव वाइब्स के चलते आपकी मैरीड लाइफ और ज्यादा मजबूत होगी. जानते हैं कुंभ राशि वालों के लिए शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अगस्त का महीना. (Aquarius August 2023 Rashifal).

कुंभ व्यापार-धन (Aquarius Monthly Business Horoscope)

  • 6 अगस्त तक सप्तम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे आपके बिजनेस से जुड़े कामकाज में स्थितियां अगस्त महीने में उत्साहजनक बनीं रहेंगी.
  • अपने बढ़िया कॉन्टेक्ट्स और बिजनस की रेपुटेशन इस माह आपके प्लस पॉइंट्स रहेंगे.
  • गुरू की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से मंद गति के बिजनस को फिर से पहले वाली हाई स्पीड देने का प्रयास रहेगा.
  • किसी नए स्टार्टअप की योजना कुछ धुमिल रहे तो भी आप निराश ना रहें, आप नए और दूसरे व्यापार को शुरू कर सकते है.
  • 17 अगस्त तक मंगल-शनि का दृष्टि सम्बध रहेगा जिससे अगस्त में मैन्युफैक्चरिंग, मीडिया, एक्सपोर्ट इम्पोर्ट स्ट्रीम्स वालों का काम करने का उत्साह चरम पर रहेगा.  
  • 23 अगस्त से बुध वक्री रहेंगे जिससे शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड्स वगैरह में इन्वेस्टमेंट से कम मिलने के संकेत हैं, हो सकता है फायदा ना भी हो, जरा संभल कर.

कुंभ व्यापार-धन (Aquarius Monthly Business Horoscope)

  • अगस्त में आप शार्प सोच और नपे-तुले नजरिए से काम की क्वालिटी को बेस्ट बनाने में लगे रहेंगे.  
  • 16 अगस्त सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस माह आपका जॉब में अपने सभी कामों को करने में आपको सफलता दिलवाएगा.
  • पूरी मेहनत के बूते पर वेबसाइट डिजाइनिंग, मीडिया, कॉस्ट्यूम एंड क्लोदिंग, सेल्स एंड सर्विस रिलेटेड फिल्ड्स वाले अधिक फायदे में रहेंगे.
  • 17 अगस्त तक मंगल की चैथी दृष्टि दशम भाव पर होने से अगस्त में संभव है परफॉर्मेंस तो बेस्ट देंगे ही साथ कई मायनों में मार्केट, ऑफिस, वर्कप्लेस एंड वर्कस्पेस में जूनियर्स और सीनीयर्स को इम्प्रेस भी जरूर कर पाएंगे. 
  • जॉब एंड प्रोफेशन में मिलने वाले बेनीफिट्स और प्रॉफिट का आप भरपूर फायदा उठा सकेंगे.
  • शनि की दशवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से अगस्त में आपकी प्रमोशन, इंक्रीमेंट की उम्मीदें पूरी हो सकती है.

कुंभ राशि पारिवार, प्यार और रिश्ता (Aquarius Monthly Love Horoscope)

  • 6 अगस्त तक सप्तम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे अगस्त में फैमिली पर आपका पूरा प्रभाव रहेगा और आप सबको साथ लेकर चल पाने में सक्सेसफुल रहेंगे.
  • बात जहां तक आपकी पुश्तेनी सम्पत्ति की है तो किस्मत आपको बड़ा फायदा दिला सकती है.
  • गुरू की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से पॉजिटिव वाइब्स के चलते आपकी मैरीड लाइफ और ज्यादा मजबूत होगी. 
  • 3 से 18 अगस्त तक शुक्र अस्त रहेगा जिससे महीने के लगभग हरेक वीकेंड में परिवार के साथ रंग में भंग पड़ने के संकेत मिल रहे हैं.
  • 17 से सप्तम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे सिंगल्स को अगस्त में नया पार्टनर मिल सकता है और लाइफ में कुछ नए एक्सपीरियंस होंगे.
  • लंबे समय से चल रही रिश्तों की खींचतान अधिक बढ़ने के आसार हैं, धैर्य से काम लें.
  • 17 अगस्त तक मंगल-शनि का दृष्टि सम्बध रहेगा जिससे रिश्तों में आपसी समझ और पारदर्शिता से आप इस महीने कोई बड़ी समस्या सुलझा सकते हैं. 

कुंभ राशि छात्र और शिक्षार्थी (Aquarius Monthly Education Horoscope)

  • बुध का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे स्टूडेंट्स कॉचिंग, सेल्फ स्टडी, ट्यूशन वगैरह में अपने पूरे एफर्ट्स के साथ पढ़ते देखे जाएंगे.
  • हरेक स्ट्रीम की स्टडी के लिहाज से ये महीना ठीक है.
  • गुरू की सातवीं दृष्टि नवम भाव पर होन से स्टूडेंट्स और लर्नर्स आप याद रखिए शानदार नतीजों के लिए रिवीजन और प्रिपरेशन उतना ही जरूरी है जितना जीने के लिए सांस लेना जरूरी है.
  • एडवांस सोच रखकर पढ़ाई करते हुए ईमानदारी से आगे बढ़ते रहिएगा, रिजल्ट बेस्ट ही मिलेगा.
  • 23 अगस्त से बुध वक्री रहेगे जिससे एकेडमिक लेवल स्टूडेंट्स को लापरवाही छोड़, अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए.
  • इस महीने इंटेलेक्चुअली आप काफी हाई लेवल पर रहेंगे.
  • यदि इस माह आपका कोई कॉम्पिटिटिव एग्जाम है, तो, सक्सेस मिलने के भी प्रबल योग हैं, मेहनत करते रहें.

कुंभ राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Aquarius Monthly Health Horoscope)

  • 17 अगस्त तक अष्टम भाव से पापकर्तरी दोष रहेगा जिससे बहुत जरूरी होने पर ही इस माह ट्रैवल करें.
  • छोटी फैमिली ट्रिप पर जाकर आप परिवार को खुशी देना चाहेंगे, पर हो सकता है ये संभव नहीं हो. 
  • लाइफ पार्टनर के साथ यात्रा का आंशिक योग बना हुआ है.
  • 17 अगस्त तक मंगल-शनि का दृष्टि सम्बध रहेगा जिससे व्हीकल्स हाई स्पीड से चलाने पर दुर्घटना की संभावना है, बहुत ही सावधानी से ड्राइव करें.
  • शनि का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे मलेरिया या वाइरल फीवर से जकड़ सकते हैं, जरा सावधान रहिएगा.

कुंभ राशि वालों के लिए उपाय ( Kumbh Rashi Upay)

  • 14 अगस्त सावन का छठा सोमवार व पुष्य नक्षत्र परः- सफेद काला तिल मिला कर शिवलिंग पर चढ़ाएं. साथ ही जल में तिल डाल कर शिवलिंग को स्नान करवाएं. “ऊँ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें. 
  • 30 अगस्त रक्षाबंधन पर- भगवान शिव जी मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें और उसके बाद राखी अर्पितर्पि करें. भाई को दूध से निर्मित मिठाई खिलाएं एवं सफेद रेशमी डोरी वाली राखी बांधें. भाई क्रीम, नीली और चमकीले रंग की वस्तुओं का दान करें.

ये भी पढ़ें: Sawan Upay 2023: मानसिक रोग से हैं परेशान तो सावन में कर लीजिए ये उपाय, छू मंतर हो जाएगा अवसाद और तनाव

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *