अगले सप्ताह खुलेंगे 4 कंपनियों के आईपीओ, 7 शेयरों की होगी लिस्टिंग

[ad_1]

<p>घरेलू शेयर बाजार में आईपीओ की धूम मची हुई है. सोमवार 19 फरवरी से शुरू हो रहा सप्ताह भी अलग नहीं रहने वाला है. नए सप्ताह के दौरान घरेलू शेयर बाजार में दो एसएमई आईपीओ समेत कुल 4 कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं, जो मिलकर 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने वाली हैं.</p>
<h3>जुनिपर होटल्स आईपीओ (Juniper Hotels IPO)</h3>
<p>सप्ताह के दौरान खुलने वाला सबसे प्रमुख आईपीओ जुनिपर होटल्स का है. यह कंपनी हयात ब्रांड नाम से पांच सितारा होटल चलाती है. 1,800 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 21 फरवरी को खुलेगा और 23 फरवरी को बंद होगा. आईपीओ का प्राइस बैंड 342 रुपये से 360 रुपये रखा गया है. यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी वाला है. कंपनी आईपीओ से जुटाई गई रकम में ज्यादातर हिस्से का इस्तेमाल कर्ज के पुनर्भुगतान में करने वाली है.</p>
<h3>जीपीटी हेल्थकेयर आईपीओ (GPT Healthcare IPO)</h3>
<p>जीपीटी हेल्थकेयर कोलकाता बेस्ड कंपनी है, जो आईएलएस हॉस्पिटल्स ब्रांड के तहत मध्यम आकार के मल्टी स्पेशियलिटी अस्पतालों का परिचालन करती है. कंपनी का आईपीओ 22 फरवरी को खुलेगा और 26 फरवरी को बंद होगा. अभी कंपनी ने आईपीओ के प्राइस बैंड, लॉट साइज आदि के बारे में जानकारी नहीं दी है.</p>
<h3>दो एसएमई आईपीओ भी कतार में</h3>
<p>सप्ताह के दौरान दो एसएमई आईपीओ भी खुल रहे हैं, जो हैं- जेनिथ ड्रग्स आईपीओ (Zenith Drugs IPO) और ड्रीम रॉल टेक आईपीओ (Dream Roll Tech IPO). जेनिथ ड्रग्स का आईपीओ 40.6 करोड़ रुपये का होगा. यह आईपीओ 19 फरवरी को खुलकर 22 फरवरी को बंद होगा. वहीं ड्रीम रॉल टेक का आईपीओ 20 फरवरी को खुलकर 22 फरवरी को बंद होगा. इसका साइज 29 करोड़ रुपये रहने वाला है.</p>
<h3>लिस्ट होने वाले शेयर</h3>
<p>पिछले सप्ताह के दौरान मेनबोर्ड पर दो आईपीओ खुले थे. एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस का शेयर आईपीओ के बाद शुक्रवार को लिस्ट हो चुका है. विभोर स्टील का शेयर अगले सप्ताह बाजार में लिस्ट होगा. एसएमई प्लेटफॉर्म पर भी 6 नए शेयरों की लिस्टिंग होगी.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खाताधारक ध्यान दें! 15 मार्च से पहले करें ये काम, वर्ना अटक जाएगी सैलरी" href="https://www.abplive.com/business/paytm-payments-bank-crisis-see-what-happen-if-you-receive-salary-in-saving-account-2615141" target="_blank" rel="noopener">पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खाताधारक ध्यान दें! 15 मार्च से पहले करें ये काम, वर्ना अटक जाएगी सैलरी</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *