अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ सेमीफाइनल तो फाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया, जानिए क्यों और कैसे

[ad_1]

India vs New Zealand Semifinal: 2023 वर्ल्ड कप अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है. क्रिकेट के इस महाकुंभ का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर एक नियम भारतीय फैंस को खुश करने वाला है. दरअसल, अगर बारिश की वजह से भारत का सेमीफाइनल मुकाबला रद्द हो जाता है तो फिर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी. 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार, 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले लीग स्टेज में जब दोनों टीमें भिड़ी थीं तो भारत ने बाजी मारी थी. हालांकि, न्यूजीलैंड ही इकलौती टीम थी, जिसने लीग स्टेज में भारत को टक्कर दी. ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले के भी रोमांचक होने के पूरे आसार हैं.  

सेमीफाइनल के लिए रखा गया है रिजर्व डे 

बता दें कि आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा है. यानी अगर भारत और न्यूजीलैंड के मैच के दिन 15 सितंबर को बारिश होती है तो फिर मुकाबला 16 नवंबर, गुरुवार को खेला जाएगा. इसी तरह दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल के लिए भी रिजर्व डे है. वहीं 19 नवंबर को खेले जाने वाले फाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है. 

रिजर्व डे पर भी हुई बारिश और रद्द हुआ मैच तो…

अगर 15 और 16 नवंबर दोनों दिन बारिश होती है और भारत का सेमीफाइनल मुकाबला रद्द हो जाता है तो फिर टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. दरअसल, आईसीसी के नियम के हिसाब से अगर सेमीफाइनल मैच रद्द होगा तो लीग स्टेज की प्वाइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. इस तरह अगर भारत का मैच रद्द हुआ तो वो फाइनल में जाएगा, क्योंकि अंक तालिका में टीम इंडिया शीर्ष पर रही. 

यह भी पढ़ें-

IND vs NZ: ‘न्यूजीलैंड के सामने नर्वस होगी टीम इंडिया…’, रॉस टेलर ने याद दिलाया 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *