अक्षर पटेल की खतरनाक बॉलिंग के आगे ढेर हुए बेयरस्टो, गेंद ऐसी फेंकी कि हवा ही नहीं लगी!


India vs England Hyderabad: अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर शानदार गेंदबाजी कर चुके हैं. उन्होंने अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए हैदराबाद टेस्ट में भी कमाल दिखाया है. अक्षर ने खतरनाक बॉलिंग करते हुए जॉनी बेयरस्टो को आउट कर दिया. भारत और इंग्लैंड के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. गुरुवार से शुरू हुए इस मुकाबले में फिलहाल इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर है.

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम ने 52 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए. इस दौरान जॉनी बेयरस्टो पांचवें नंबर पर बैटिंग करने पहुंचे. बेयरस्टो अच्छी बैटिंग कर रहे थे. लेकिन वे ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सके. बेयरस्टो 58 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5 चौके लगाए. बेयरस्टो को अक्षर ने आउट किया.

दरअसल इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान भारत की ओर से 33वां ओवर अक्षर कर रहे थे. इस ओवर की चौथी गेंद पर बेयरस्टो चकमा खा गए. वे जब तक कुछ समझ पाते तब गेंद स्टम्प्स में जा कर लग गई. इस तरह वे बोल्ड हो गए. अक्षर की बॉलिंग का एक वीडियो बीसीसीआई ने एक्स पर शेयर किया है.

बता दें कि इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जैक क्राउली 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए. बेन डकेट 35 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 39 गेंदों में 7 रन बनाए. ओली पोप 1 रन बनाकर आउट हुए. जो रूट 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे. बेन फोक्स 4 रन बनाकर आउट हुए. खबर लिखने तक भारत के लिए अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और अश्विन ने दो-दो विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह को भी एक सफलता हाथ लगी.

यह भी पढ़ें : IND vs ENG: जो रूट ने जो कर दिया वह अभी तक नहीं कर पाया कोई? पढ़ें सचिन को कैसे छोड़ दिया पीछे





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *