अंबानी-अडानी की पूरी दौलत से ज्यादा इस अमेरिकी कंपनी को एक दिन में हो गया नुकसान

[ad_1]

हालिया सालों में रॉकेट की तरह उडान भरने वाले एनविडिया स्टॉक को मंगलवार को भारी नुकसान उठाना पड़ गया. सेमीकंडक्टर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी के शेयरों के भाव में 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई, जिससे कंपनी को एमकैप में अपने इतिहास की सबसे बडी एकदिनी गिरावट का शिकार बनना पड़ गया. कंपनी के एमकैप में एक दिन में इतनी गिरावट आई, जो भारत के दो सबसे अमीर व्यक्तियों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की पूरी दौलत से भी ज्यादा है.

एक दिन में हो गया सबसे बड़ा नुकसान

अमेरिकी बाजार में सोमवार को छुट्टी थी. सार्वजनिक अवकाश के बाद मंगलवार को जब बाजार खुला तो अमेरिकी बाजार गिरावट का शिकार हो गया. उस गिरावट में सबसे अहम योगदान रहा एनविडिया का, जिसके शेयरों के भाव में 9.5 फीसदी की गिरावट आई. इसके चलते एनविडिया का मार्केट कैप एक दिन में 279 बिलियन डॉलर कम हो गया.

इतनी है अंबानी और अडानी की पूरी दौलत

यह गिरावट कितनी बड़ी है, उसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि भारत के दो सबसे अमीर व्यक्तियों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की दौलत मिलाकर भी आंकड़ा उससे बहुत पीछे रह जाता है. फोर्ब्स की रियलटाइम बिलेनियर लिस्ट के हिसाब से भारत व एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की नेटवर्थ अभी 117.3 बिलियन डॉलर है. वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 12वें पायदान पर हैं. वहीं गौतम अडानी 83.4 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ भारत के दूसरे और दुनिया के 21वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

एलन मस्क की पूरी दौलत से भी ज्यादा नुकसान

मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की नेटवर्थ मिलाकर पूरी दौलत का आंकड़ा 200 बिलियन डॉलर तक पहुंचता है, जबकि एनविडिया के एमकैप का एक दिन का नुकसान 279 बिलियन डॉलर पर है. यह गिरावट दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की कुल दौलत से भी ज्यादा है. फोर्ब्स की रियलटाइम लिस्ट में एलन मस्क अभी 241.7 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में पहले पायदान पर हैं.

3 ट्रिलियन डॉलर के क्लब से बाहर हुई एनविडिया

एनविडिया को शेयरों में आई इस भारी गिरावट से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट में भी नुकसान उठाना पड़ा है. एनविडिया का टोटल मार्केट कैप अब कम होकर 2.649 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया है. चंद दिनों पहले तक एनविडिया एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट के साथ 3 ट्रिलियन एमकैप वाली कंपनियों की लिस्ट में शामिल थी. अभी एप्पल 3.387 ट्रिलियन डॉलर एमकैप के साथ पहले और 3.043 ट्रिलियन डॉलर के साथ माइक्रोसॉफ्ट दूसरे नंबर पर है.

ये भी पढ़ें: 3 ट्रिलियन से ज्यादा हुआ एमकैप, एप्पल से भी बड़ी कंपनी बन गई एनविडिया

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *