[ad_1]
<p>पश्चिम एशिया एक बार फिर से युद्ध की चपेट में है. शनिवार की सुबह हमास के द्वारा इजरायल पर हमला करने के बाद दुनिया में एक नए युद्ध की शुरुआत हो चुकी है, जिसका असर चौतरफा देखने को मिल रहा है. ताजे संकट के मद्देजनर घरेलू विमानन कंपनी एअर इंडिया ने इजरायल की राजधानी तेल अवीव की अपनी उड़ानों को 14 अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दिया है.</p>
<h3>कंपनी के प्रवक्ता ने दी ये जानकारी</h3>
<p>एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने रविवार दोपहर में बताया कि विमानन कंपनी ने तेल अवीव जाने वाली और तेल अवीव से आने वाली सभी उड़ानों को 14 अक्टूबर 2023 तक रद्द करने का फैसला किया है. प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने अपने चालक दल के सदस्यों और सभी यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया है. उसने कहा कि कंपनी वैसे सभी यात्रियों को हर संभव मदद मुहैया कराएगी, जिनके पास 14 अक्टूबर तक के लिए कोई कंफर्म टिकट है.</p>
<h3>पांच साप्ताहिक उड़ानें चलाती है कंपनी</h3>
<p>टाटा समूह की विमानन कंपनी एअर इंडिया तेल अवीव और नई दिल्ली के बीच पांच साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करती है. ये उड़ानें सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार की होती हैं. कंपनी ने ताजे ऐलान से पहले कल शनिवार को पहली बार उड़ानें रद्द करने की जानकारी दी थी. हालांकि शनिवार को सिर्फ एक दिन 7 अक्टूबर की उड़ानों के बारे में अपडेट दिया गया था.</p>
<h3>सुबह-सुबह हुई हमले की शुरुआत</h3>
<p>आपको बता दें कि हमास ने इजरायल के ऊपर शनिवार की सुबह-सुबह अचानक हमला किया, जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. इजरायल के ऊपर इस स्तर का अटैक पिछले पांच दशकों में पहली बार देखने को मिला है. हमास के हमले के बाद इजरायल ने युद्ध का ऐलान कर दिया है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ-साफ कहा कि यह युद्ध की शुरुआत है. इस युद्ध में अब तक सैंकड़ों लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें आम नागरिक भी शामिल हैं.</p>
<h3>पीएम मोदी ने बताया आतंकी हमला</h3>
<p>भारत ने इजरायल के ऊपर हुए इस हमले की निंदा की है. प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने इजरायल के साथ खड़े होने की बात करते हुए हमास की हरकत को आतंकवादी हमला बताया. अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस समेत कई पश्चिमी देश भी इजरायल के पक्ष में हैं. वहीं विभिन्न रपटों में जिस तरह के अपडेट सामने आ रहे हैं, उससे संकेत मिल रहे हैं कि युद्ध लंबा खिंच सकता है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="शुरू होने वाला है रिजल्ट का नया सीजन, आर्थिक आंकड़ों की भी भरमार, जानें इस सप्ताह कैसा रहेगा बाजार!" href="https://www.abplive.com/business/share-market-this-week-from-result-season-to-economic-data-these-factors-will-set-tone-2510545" target="_blank" rel="noopener">शुरू होने वाला है रिजल्ट का नया सीजन, आर्थिक आंकड़ों की भी भरमार, जानें इस सप्ताह कैसा रहेगा बाजार!</a></strong></p>
[ad_2]
Source link