[ad_1]
ICC Under 19 World Cup 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट के कई बड़े सितारे अंडर-19 वर्ल्ड कप से ही निकले हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली, बाबर आजम, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, रवींद्र जडेजा और जो रूट जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं. इस बार भी अंडर-19 वर्ल्ड कप इंटरनेशनल क्रिकेट को कुछ स्टार खिलाड़ी दे सकता है. इसमें सरफराज खान और नसीम शाह जैसे स्टार खिलाड़ियों के भाई भी शामिल हैं.
2024 अंडर19 वर्ल्ड कप में कई खिलाड़ी अपनी चमक बिखेर रहे हैं. हालांकि, इनमें सबसे अव्वल सरफराज खान के भाई मुशीर खान और पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह के भाई उबैद शाह हैं. मुशीर टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं उबैद ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.
मुशीर खान- पिछले लंबे वक्त से घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार खड़ा करने वाले सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. उम्मीद है कि वह विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में डेब्यू भी कर सकते हैं. दूसरी तरफ उनके भाई मुशीर खान भी खूब नाम कमा रहे हैं. मुशीर 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप में अब तक चार मैचों में 81.25 की औसत से 325 रन बना चुके हैं. इस दौरान मुशीर का स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा का रहा है. वहीं मुशीर के बल्ले से 28 चौके और 8 छक्के निकले हैं.
उबैद शाह- पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह अपनी घातक गेंदबाजी के लिए फेमस हैं. उनकी तरह उनके भाई भी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों की नींद उड़ाए हुए हैं. उबैद शाह 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप में अब तक चार मैचों में 12 विकेट चटका चुके हैं.
2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप में ये खिलाड़ी भी मचा रहे धमाल
मुशीर खान और उबैद शाह के अलावा भारत के सौम्य पांडे और दक्षिण अफ्रीका के क्वेना मफाका भी घातक गेंदबाजी कर रहे हैं. ये सभी गेंदबाज चार मैचों में 12-12 विकेट ले चुके हैं. वहीं बल्लेबाजों में मुशीर खान के अलावा पाकिस्तान के शाहज़ैब हसन (234 रन) और ऑस्ट्रेलिया के ह्यू वेइब्गेन (230 रन) भी बल्ले से धमाल मचा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link