[ad_1]
<p style="text-align: justify;">स्टार बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे के लिए टीम इंडिया में वापसी के रास्ते पूरी तरह से बंद होते हुए दिखाई दे रही हैं. रणजी ट्रॉफी में अंजिक्य रहाणे का बल्ला कमाल नहीं दिखा पा रहा है. छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में अंजिक्य रहाणे महज 1 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. आलम ये है कि रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में खेली गई 6 पारियों में रहाणे के बल्ले से सिर्फ 34 रन निकले हैं. टीम इंडिया में वापसी का सपना देख रहे अंजिक्य रहाणे पर अब मुंबई की टीम से ड्रॉप होने का खतरा मंडरा रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;">रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में अंजिक्य रहाणे को किस्मत का साथ बिल्कुल भी नहीं मिल रहा है. रहाणे फॉर्म के अलावा फिटनेस की समस्या से भी जूझ रहे हैं. चोटिल होने की वजह से रहाणे दो मैचों का हिस्सा नहीं बन पाए. इसके अलावा रहाणे का 6 पारियों में उच्च स्कोर महज 16 रन रहा है. दो बार रहाणे खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हो पाए. बाकी बची हुई तीन पारियों में रहाणे ने 8, 9 और एक रन का स्कोर बनाया. इतनी खराब परफॉर्मेंस के बाद रहाणे के लिए टीम इंडिया में वापसी का अब कोई भी रास्ता नहीं बचा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>रहाणे का सपना पूरा नहीं होगा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अंजिक्य रहाणे ने हाल ही में भावुक होते हुए कहा था कि वो टीम इंडिया के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं. लेकिन अब अंजिक्य रहाणे का यह सपना सिर्फ सपना ही रह सकता है. रहाणे ने अभी तक भारत के लि 85 टेस्ट मैच खेले हैं. पिछले साल रहाणे को इंडिया के लिए कमबैक करने का मौका मिला था. रहाणे ने डब्लूटीसी फाइनल की दोनों पारियों में बल्ले से कमाल दिखाया. लेकिन रहाणे का बल्ला वेस्टइंडीज दौरे पर नाकाम साबित हुआ. इसके बाद रहाणे को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. मैनेजमेंट की ओर से साफ कर दिया गया है कि अब भविष्य की टीम बनाने पर जोर दिया जा रहा है.</p>
[ad_2]
Source link