लुढ़क गए ऑटो और फाइनेंशियल शेयर, लगातार दूसरे दिन नुकसान में रहा शेयर बाजार

[ad_1]

Share Market Closing on 20 November: घरेलू बाजार ने आज सोमवार को नुकसान के साथ नए सप्ताह की खराब शुरुआत की. सोमवार का कारोबार समाप्त होने के बाद दोनों प्रमुख सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई. इस तरह पिछले सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शुरू हुआ नुकसान का सिलसिला आज लगातार दूसरे दिन भी बरकरार रहा. आज के कारोबार में ऑटो और फाइनेंशियल शेयरों पर ज्यादा दबाव दिखा.

आज इतने नुकसान में रहा बाजार

दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी ने सप्ताह के पहले दिन कारोबार की शुरुआत ही गिरावट के साथ की थी. सेंसेक्स हल्के नुकसान के साथ 65,787.51 अंक पर खुला था. पूरे दिन के कारोबार में बाजार ज्यादातर समय लाल निशान में ही रहा था. एक समय तो सेंसेक्स 65,550 अंक से भी नीचे चला आया था. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 139.58 अंक यानी 0.21 फीसदी के नुकसान के साथ 65,655.15 अंक पर बंद हुआ.

निफ्टी ने भी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की और लगभग पूरे दिन नुकसान में ही रहा. कारोबार समाप्त होने के बाद निफ्टी करीब 37 अंक के नुकसान के साथ 19,695 अंक के पास बंद हुआ.

थम गई बाजार की लगातार तेजी

इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 187.75 अंक यानी 0.28 फीसदी के नुकसान के साथ 65,794.73 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 33.40 अंक यानी 0.17 फीसदी के नुकसान के साथ 19,731.80 अंक पर रहा था. साप्ताहिक आधार पर बात करें तो बाजार लगातार तीन सप्ताह से तेजी दर्ज कर रहा है. बाजार की लगातार तेजी पर पिछले सप्ताह के अंतिम दिन से थोड़ी लगाम लगी है.

नुकसान में रहे ये बड़े शेयर

सप्ताह के पहले दिन के कारोबार में सबसे ज्यादा नुकसान में फाइनेंशियल और ऑटो सेक्टर के शेयर रहे. सेंसेक्स के शेयरों को देखें तो सबसे ज्यादा नुकसान में बजाज फाइनेंस का शेयर रहा, जिसके भाव में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. बजाज फिनसर्व भी 1 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में रहा. महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर करीब 2 फीसदी और टाटा मोटर्स करीब 1 फीसदी के नुकसान में रहा. अल्ट्राटेक सीमेंट के भाव में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट आई.

आईटी शेयरों ने दिया अहम सहारा

दूसरी ओर भारती एयरटेल का भाव करीब 1.75 फीसदी के फायदे में रहा. एचसीएल टेक और विप्रो के शेयर भी 1-1 फीसदी से ज्यादा के फायदे में रहे. आईटी शेयरों की तेजी ने आज बाजार की गिरावट पर अंकुश लगाया. टीसीएस और टेक महिंद्रा के भाव में भी तेजी दर्ज की गई. आईटी सेक्टर के बड़े शेयरों में सिर्फ इंफोसिस मामूली नुकसान में रहा.

ये भी पढ़ें: मल्टीबैगर नहीं, यहां सबसे ज्यादा पैसे लगाते हैं भारतीय रिटेलर, ऐसा है पिछले एक दशक का इतिहास

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *