रोहित अपनी अल्टीमेट ट्रिक से कपिल देव और धोनी की लिस्ट में होंगे शामिल


ICC Cricket World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच शुरू हो चुका है. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया का ऐसा फैसला करते ही रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप जीतने का फॉर्मूला मिल गया, और उन्होंने अपनी अल्टीमेट ट्रिक को इस्तेमाल करने का फैसला कर लिया.

रोहित शर्मा को मिला जीत का फॉर्मूला

दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड के दौरान अपनी आक्रमक पारियों से टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है, जिसका फायदा बाद में आने वाले बल्लेबाजों को हुआ है. रोहित शर्मा ने एक नहीं बल्कि बार-बार अपनी इस अल्टीमेट ट्रिक का इस्तेमाल करके टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत की है, जिसके कारण टीम के मध्यक्रम वाले बल्लेबाजों को काफी फायदा हुआ है, और टीम इंडिया को हरेक मैच में जीत मिली है. रोहित ने इस टूर्नामेंट के 10 मैचों में 55 की औसत और 124 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 550 रन बनाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि वो पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे. इसका मतलब साफ है कि रोहित अपने इसी ट्रिक का इस्तेमाल करके ऑस्ट्रेलिया को दबाव में डालना चाहते हैं. मैच शुरू होने के बाद रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही किया है. अगर रोहित इस फाइनल मैच में भी एक बार फिर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिला देते हैं, तो वो निश्चित तौर पर टीम को तीसरा वर्ल्ड कप जितवा सकते हैं, और खुद बतौर कप्तान कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.

क्या कपिल देव और धोनी की लिस्ट में होंगे शामिल?

आपको बता दें कि इससे पहले भारत ने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था, और फिर 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. इसके अलावा सौरव गांगुली की कप्तानी में भी टीम इंडिया ने 2003 वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया था. अब भारत चौथी बार रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है. ऐसे में रोहित शर्मा से टीम इंडिया समेत पूरी भारतवर्ष को काफी उम्मीदें हैं.

यह भी पढ़ें: फाइनल मैच में कितना चला है रोहित-विराट का बल्ला, चिंता में डाल देंगे पुराने रिकॉर्ड्स



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.