[ad_1]
IND vs AUS World Cup 2023 Final: क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में 178 रनों पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. मैच शुरू होने पर अपने स्वभाव के अनुरुप कप्तान रोहित शर्मा ने विस्फोटक शुरुआत की. उन्होंने लगातार प्रहार करते हुए तीन गगनचुंबी छक्कों और चार चौकों की मदद से सिर्फ 31 गेंद में 47 रन कूट डाले. वह 10वें ओवर में दूसरे विकेट के रुप में आउट हुए. हिटमैन रोहित शर्मा के आउट होने के बाद खचखचा भरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया.
भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाजों में केएल राहुल और विराट कोहली ने पारी को संभालने की कोशिश की है. ऐसे में अभी से क्रिकेट प्रेमियों में भारती की हार का डर सताने लगा है. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के आफ स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर छक्का और चौका जड़ने के बाद एक और लंबा शॉट लगाने की कोशिश की. रोहित शर्मा का मिस टाइम हुआ ये शॉट हवा में ऊंची उठ गई. जिसके बाद ट्रेविस हेड ने पीछे की तरफ भागते हुए शानदार कैच फंसाया. रोहित शर्मा के आऊट के होने के बाद स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया.
रोहित के 47 रन बनाना शुभ संकेत
हालांकि ऐसा माना जाता है कि कप्तान रोहित शर्मा का 47 रन पर आउट होना भारत के लिए शुभ संकेत है. रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मुकाबले में भी सिर्फ 29 गेंदों में ताबड़ तोड़ 47 रन की पारी खेली थी. जिसके बाद भारत के दूसरे बल्लेबाजों ने इस शानदार शुरुआत का फाएदा उटाते हुए 397 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. इस मैच में विराट कोहली ने रिकॉर्ड शतकों का अर्धशतक लगाया था. ताजा अपडेट मिलने के तक भारत ने पारी के 43 ओवर में 211 रन बना लिए थे. भारत का छठा विकेट केएल राहुल के रुप में गिरा है, वह 107 गेंदों पर 67 रन बनाकर आउट हुए. शमी के रुप में भारत 7वां विकेट भी गवां चुका है.
ये भी पढ़ें:
[ad_2]
Source link