कर्नाटक में अब परीक्षा में सिर ना ढकने देने पर विवाद, मंगलसूत्र-बिछिया को लेकर ये हैं नियम


KEA Exam 2023: कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी के केईए रिक्रूटमेंट एग्जाम 2023 को लेकर संग्राम थमता नहीं दिखायी दे रहा. इस बार अथॉरिटी ड्रेस कोड को लेकर जहां एक तरफ सख्ती दिखा रही है, वहीं दूसरी तरफ सिर ढ़कने की इजाजत न मिलने से समुदाय विशेष में नाराजगी और असंतोष है. केईए ने एग्जाम के लिए जो गाइडलाइंस जारी की थी उसमें साफतौर पर हिजाब पहनने की मनाही नहीं थी लेकिन सिर ढ़कने से लेकर फुल स्लीव्स के कपड़े पहनने तक के लिए मना किया गया था. ऐसा नकल से बचने के लिए कहा गया लेकिन इन नियमों का विरोध शुरू हो गया.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि केईए परीक्षा 2023 का आयोजन 18 और 19 नवंबर 2023 के दिन किया जाएगा. इसके लिए एग्जामिनेशन अथॉरिटी ने ड्रेस कोड से लेकर गाइडलाइन तक जारी की. बाकी नियमों से किसी को समस्या नहीं थी लेकिन सिर न कवर करने की बात पर कई समुदाय के कैंडिडेट भड़क गए. हालांकि अब इस आदेश को वापस ले लिया गया है.

मंगलसूत्र और बिछिया के क्या हैं नियम

बता दें कि कर्नाटक पब्लिक सर्विस एग्जाम में एक महिला से मंगलसूत्र उतारने के लिए कह दिया गया था जिसके बाद हिंदूवादी समूहों ने जमकर विरोध किया था. इसे देखते हुए इस बार महिलाओं को ज्यूलरी के नाम पर केवल मंगलसूत्र और बिछिया पहनना ही एलाऊ किया गया है.

हिजाब को लेकर क्या है मामला

पिछले दिनों कर्नाटक सरकार ने हिजाब पहनने की इजाजत दे दी थी लेकिन तभी बहुत सी शिकायतें मिली जिनमें पता चला कि कई कैंडिडेट्स ने हिजाब के अंदर ब्लूटूथ का इस्तेमाल किया. इस संबंध में जांच बैठी जहां दो सेंटर्स पर कैंडिडेट्स के ब्लूटूथ इस्तेमाल करने की जानकारी मिली.

क्या-क्या बैन है इस बार

हिजाब बैन होने के विरोध के बाद इसे एलाऊ कर दिया गया है लेकिन ऐसे कैंडिडेट्स को समय से थोड़ा पहले सेंटर पहुंचना होगा. ऐसे में उनकी पूरी तलाशी होगी और उसके बाद ही वे परीक्षा दे सकेंगी.

इसके साथ ही इस बार एग्जाम में हाई हील शूज़, जीन्स, टीशर्ट पहनने की मनाही है. पुरुष कैंडिडेट्स केवल हाफ शर्ट ही पहन सकते हैं और जो ट्राउजर में टकइन नहीं होनी चाहिए. जिप पॉकेट, बड़ी जेबें, बड़ी बटनें, कढ़ाई वाले कपड़े भी एलाऊ नहीं हैं. जूते नहीं पहनने हैं, कुर्ता पायजामा नहीं पहनना है. 

यह भी पढ़ें: इस राज्य में निकली हैं बंपर पद पर भर्तियां 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.