[ad_1]
NTA To Begin CUET UG 2024 Registration Soon: बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स को सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 के फॉर्म रिलीज होने का इंतजार है. बारहवीं के बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी से लेकर बहुत सी दूसरी यूनिवर्सिटीज के बैचलर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पास करना जरूरी है. ऐसे में छात्रों को प्रतीक्षा है कि फॉर्म कब रिलीज होंगे ताकि वे आवेदन कर सकें. इस बारे में एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभी तक कोई आधिकारिक सूचना प्रकाशित नहीं की है.
कब तक आएंगे फॉर्म
सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 के लिए फॉर्म कब जारी होंगे इसकी पक्की जानकारी नहीं दी गई है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें और पिछले साल का ट्रेंड देखें तो अब रजिस्ट्रेशन किसी भी समय शुरू हो सकते हैं. पहले फरवरी महीने के पहले हफ्ते में ही फॉर्म रिलीज होने की बात थी इसलिए भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू हो जाएंगे.
इन तारीखों पर होगी परीक्षा
रजिस्ट्रेशन की तारीख अभी पक्की नहीं हुई है लेकिन एनटीए ने बहुत समय पहले ही परीक्ष तारीखों का एलान कर दिया था. शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 का आयोजन 15 से 31 मई 2024 के बीच किया जाएगा. ये एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा.
इस वेबसाइट से पाएं जानकारी
सीयूईटी यूजी 2024 के विषय में जानकारी हासिल करनी हो या आवेदन करना हो, दोनों ही काम के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – cuet.samarth.ac.in. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे और इसकी जानकारी इसी वेबसाइट पर मिलेगी.
इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई
- फॉर्म रिलीज होने के बाद भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cuet.samarth.ac.in पर.
- यहां आपको रजिस्ट्रेशन लिंक दिख जाएगा, इस पर क्लिक करें.
- अब अपने डिटेल जैसे नाम, एड्रेस, कॉन्टैक्ट डिटेल वगैरह डालें और फॉर्म दिए गए निर्देशों के अनुसार ठीक से भरें.
- फॉर्म भरने से पहले कुछ डिटेल भरने पर ही आपको लॉगिन क्रेडेंशियल्स मिलेंगे इनका इस्तेमाल करके ही आप आवेदन कर पाएंगे.
- फॉर्म भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें जैसे स्कैन्ड फोटो, सिग्नेचर वगैरह.
- अब फीस जमा कर दें और जो तय शुल्क हो वो जमा करें.
- इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें और आगे के लिए प्रिंट निकालकर रख लें.
यह भी पढ़ें: 5 हजार से ज्यादा टीचर पदों के लिए आज से करें अप्लाई, खुल गया लिंक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link